नवप्रवेशी ब्रह्मचारियों को यज्ञोपवीत एवं मंत्र दीक्षा प्रदान की
ऋषिकेश। रामझूला मुनिकीरेती क्षेत्र में स्थित श्री दर्शन महाविद्यालय में संस्कृत सप्ताह के चौथे दिन श्रावणी उपाकर्म के उपलक्ष्य पर नवप्रवेशी ब्रह्मचारियों का यज्ञोपवीत किया गया। साथ ही उन्हें मंत्र दीक्षा दी गई। गुरुवार सुबह महाविद्यालय परिसर में आचार्य आशीष जुयाल, आचार्य सुशील नौटियाल और आचार्य कमल डिमरी ने गणेश आदि पंचांग पूजन के साथ यज्ञ का आरंभ किया। पूजनोपरांत नवप्रवेशी ब्रह्मचारियों का गोमूत्र, गाय के गोबर, चंदन समेत अनेक औषधियों से हिमाद्रि स्नान करवा कर प्रायश्चित्त होम, गुरुजनों द्वारा यज्ञोपवीत एवं मंत्र दीक्षा प्रदान की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय अध्यक्ष वंशीधर पोखरियाल, प्रबंधक संजय शास्त्री, प्रधानाचार्य डा. राधामोहन दास और आचार्य गणों ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में स्वामी दयाराम दास महाराज, स्वामी जगदीश प्रपन्नाचार्य महाराज, मंहत मनोज प्रपन्नाचार्य, मंहत रवि प्रपन्नाचार्य, मदन मोहन शर्मा, विष्णु दास महाराज, अजय बिजल्वाण, आशाराम व्यास, विशालमणि पैन्यूली, मुकेश कुमार बहुगुणा, शांति प्रसाद मैठाणी, रामप्रसाद सेमवाल, अनूप रावत, सीमा मैठाणी, संदीप कुकरेती, प्यारे लाल तिवारी, पूर्णानंद सिलस्वाल, हरीश सिलस्वाल, गोपी चंद्र, मंजू आदि मौजूद रहे।