नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाई

रुड़की(आरएनएस)। पोलियो दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब रुड़की और रोटरी आरसीसी द्वारा सिविल अस्पताल रुड़की में नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाई गई। सिविल अस्पताल स्थित कार्यक्रम में पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन ने कहा कि रोटरी क्लब काफी वर्षों से पोलियो मुक्त भारत के लिए प्रयासरत है और दुनिया से पोलियो खत्म करने में क्लब का महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है। अध्यक्ष एडवोकेट अशोक अरोड़ा ने कहा कि पिछले दिनों कुछ देशों में रोटरी के नए केस आए हैं। क्लब पहले से अधिक मेहनत के साथ एक बार फिर पोलियो के खात्मे के लिए कार्य करेगी। रोटरी आरसीसी अध्यक्ष और रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा ने बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के साथ-साथ उनके अभिभावकों को पोलियो की दवा के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर रोटेरियन प्रेम सरीन, गगन सरीन, पूजा गुप्ता, डाक्टर रामकेश गुप्ता, पंकज नंदा, सिविल अस्पताल की ओर से कौसर, रूपेश आदि उपस्थित रहे।