नव विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत

हल्द्वानी(आरएनएस)।  छह माह पहले शादी कर पति के साथ रहने हल्द्वानी आई विवाहिता की रविवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बेस अस्पताल में मृत घोषित होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं मजिस्ट्रेट की शुरुआती पूछताछ में कीटनाशक दवा खाने की बात सामने आई है। हालांकि मृतका के मायके पक्ष की ओर से किसी तरह के आरोप नहीं लगाए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मूलरूप से यूपी के बदायूं स्थित भैरव नगला निवासी आशिका उर्फ भूरी (18) की शादी बदायूं के ही रहने वाले मनोज पाल से 29 मई 2023 को हुई थी। मनोज पीली कोठी हल्द्वानी में रहकर ऑटो रिक्शा चलाता है। उसके माता-पिता और भाई भी यहां रहकर खेतों में काम करते हैं। मनोज ने बताया कि वह स्कूल के बच्चों को छोड़ने का काम करता है। रविवार को छुट्टी के चलते वह देर तक घर में सोया था। दोपहर करीब दो बजे उठकर वह काम से बाहर चला गया। शाम करीब चार बजे उसके पास घरवालों का फोन पहुंचा। उन्होंने आशिका की तबीयत खराब होने की सूचना दी। वह जब मौके पर पहुंचा तो वहां कीटनाशक की शीशी पड़ी थी। परिजन तुरंत आशिका को लेकर बेस अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।