नवविवाहिता की मौत पर कैंडल मार्च निकाला

ऋषिकेश। सिंधवाल गांव की नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में क्षेत्र के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर रोष व्यक्त किया। मंगलवार को थानो न्याय पंचायत और भोगपुर क्षेत्र के तमाम लोग थानों में इंटर कॉलेज के पास एकत्र हुए और नवविवाहिता की मौत के जिम्मेदार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर नारेबाजी कर गुस्से का इजहार किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने कैंडल मार्च निकाला। आक्रोशित लोगों का कहना था कि पुलिस प्रशासन भेदभावपूर्ण रवैया अपनाएं हुए हैं। चेताया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो चक्काजाम जैसे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। कैंडल मार्च थानो इंटर कॉलेज से शुरू होकर भोगपुर चौक तक निकाला गया। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा, रमेश सोलंकी, रेखा बहुगुणा, अमित कुकरेती, शिवम सोलंकी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।


Exit mobile version