नववर्ष के पहले दिन मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

देहरादून। नए साल के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालु उमड़ पड़े। कई जगह मंदिरों में कतारें लगी हुई थी। लोगों ने नए साल के संकल्प समेत परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।
शहर के डाट काली मंदिर, टपकेश्वर समेत सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ रहा। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालु पहुंच रहे थे। साल की शुरूआत अपने अपने आराध्य से मनोकामना मांगने समेत आध्यात्म की शरण में जाने वालों में युव वर्ग की तादाद भी काफी अधिक रही। इसके अलावा हर आयु वर्ग के महिला पुरूष श्रद्धालु भी मंदिरों में नजर आए। परिवार समेत लोगों ने मंदिर में दर्शन किए और इसके बाद घूमने निकल पड़े। कई स्थानों पर मंदिर में भंडारा प्रसाद की भी व्यवस्था थी। टपकेश्वर व डाट काली मंदिर, राजपुर रोड साईं मंदिर पहुंचने वालों की संख्या सर्वाधिक थी। डाट काली मंदिर के महंत रमन प्रसाद गोस्वामी ने बताया कि डाट काली मंदिर सिद्ध पीठ में विशेष मौकों पर भीड़ रहती ही है। नववर्ष से लोग अपने जीवन की नई शुरूआत करना चाहते हैं इसलिए वह मंदिर जैसी पवित्र जगहों पर भक्ति भावना के साथ आना पसंद करते हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version