
ऋषिकेश(आरएनएस)। विक्रम संवत 2081 के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने हिन्दू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दौरान नगर में बैंडबाजों के साथ पथ संचलन निकाला। विभिन्न जगहों पर पथ संचलन का नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मंगलवार को श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। संघ के क्षेत्र सामाजिक समरसता संयोजक लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने कहा कि आज भारत की बढ़ती वैश्विक शक्ति इस बात का परिचायक है, कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विमर्श अब सर्व स्वीकार्यता की ओर बढ़ रहा है। कार्यक्रम अध्यक्ष विनोद कोठारी ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम्, सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे संतु निरामय की अवधारणा भी इसी सनातन से प्रस्फुटित हूई है। यह हिन्दू नव वर्ष कोई सामान्य दिवस नहीं, अपितु इसी दिन ब्रह्माजी द्वारा सृष्टि की स्थापना, इसी दिन प्रथम सूर्योदय, सभी भारतीय सम्वतों का प्रारम्भ दिवस, मां दुर्गा की उपासना नवरात्रि प्रारम्भ, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और सम्राट युधिष्ठिर का राज्याभिषेक, झूलेलाल जयंती, आर्यसमाज की स्थापना और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आध्य सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म दिवस जैसे अनेकों उत्सव आयोजित किए जाते हैं। इस दौरान श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज से निकला पथ संचलन हीरालाल मार्ग, तिलक रोड, हरिद्वार मार्ग, त्रिवेणी घाट, क्षेत्र बाजार, सुभाष चौक, भरत मंदिर होते हुए देहरादून मार्ग, रेलवे मार्ग से होते हुए अपने प्रारंभिक स्थल पर जाकर समाप्त हुआ। मौके पर विभाग संघचालक अनिल कुमार मित्तल, नगर संघचालक भारत भूषण कुंदनानी आदि उपस्थित रहे।
नववर्ष की चैत्र प्रतिपदा पर आयुर्वेद सही पत्रिका का विमोचन
ऋषिकेश। ऋषिकेश स्थित भगीरथ आश्रम में भारतीय नववर्ष की चैत्र प्रतिपदा के उपलक्ष्य में आयुर्वेद सही है नामक पत्रिका का विमोचन किया गया। विधायक प्रीतम पंवार ने कहा आयुर्वेद सही है पत्रिका आयुर्वेद के महत्वपूर्ण तत्वों पर ध्यान केंद्रित करती है और इसके प्रसार और विकास में अहम भूमिका निभाती है। मौके पर डॉ. नूतन खेर, योगी प्रदीप, योगेश ठाकुर, देवाशीष द्विवेदी, डॉ. श्वेता पांडा, डॉ. अंकित अग्रवाल आदि रहे।





