नव नियुक्त नर्सिंग ऑफिसर्स के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान, अल्मोड़ा में शुक्रवार को नव नियुक्त नर्सिंग ऑफिसर्स के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉक्टर सी. पी. भैसोड़ा के निर्देशन में किया गया, जिसमें विभिन्न क्लीनिकल विभागों के संकाय सदस्यों द्वारा 30 नर्सिंग ऑफिसर्स को उनके दायित्वों और कार्यक्षेत्र की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान एनेस्थीसिया विभाग द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) और कंप्रेशन ओनली लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. उर्मिला पलड़िया ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि आपातकालीन परिस्थितियों में बीएलएस तकनीक से जीवन बचाने में सहायता मिलती है और यह हर व्यक्ति के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कार्डियक अरेस्ट और रेस्पिरेटरी अरेस्ट के दौरान त्वरित प्राथमिक उपचार की अहमियत पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। प्रशिक्षण सत्र में प्रतिभागियों से व्यावहारिक अभ्यास भी कराया गया ताकि वे किसी आपात स्थिति में आत्मविश्वास के साथ उपचार कर सकें। कार्यक्रम में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आदित्य चौहान, डॉ साइमा खान, डॉ. एस. दास गुप्ता, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. अनिल पांडे सहित संस्थान के अन्य चिकित्सक और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।