नौसैनिक के परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट

हरिद्वार। हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में कटारपुर की राधिका एन्‍क्लेव कालोनी में नौसैनिक के परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि पथरी क्षेत्र में कटारपुर की राधिका एन्‍क्लेव कालोनी में नौसैनिक हरीश का परिवार रहता है। गुरुवार की रात चार बदमाश घर में घुसे। बदमाशों ने हरीश की पत्नी सुनीता और एक बेटा-बेटी को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। बदमाशों ने सुनीता को कुर्सी पर बांध दिया और एक बदमाश तमंचा तानकर खड़ा हो गया। बाकी तीन बदमाशों ने घर की अलमारी से लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात और नकदी इकट्ठा कर ली। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। सुनीता ने सुबह किसी तरह अपने आप को छुड़ाते हुए पुलिस को सूचना दी। डकैती की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। इस संबंध में पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। सीओ लक्सर बहादुर सिंह चौहान ने भी मौका मायना कर बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश दिए। पुलिस टीमें आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।


Exit mobile version