Site icon RNS INDIA NEWS

मंगेतर का शादी से इंकार, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। दहेज की मांग पूरी न होने पर मंगेतर ने शादी से इंकार कर दिया। जिसके बाद युवती कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर मंगेतर और उसकी मां के खिलाफ संबंधित धाराओं में कोतवाली रानीपुर में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में शालिनी निवासी सेक्टर एक भेल ने बताया कि उसने जीवनसाथी की तलाश के लिए शादी डॉटकॉम पर रजिस्ट्रेशन किया था। बेवसाइट के जरिए उसकी मुलाकात विशाल निवासी बिरला नगर ग्वालियर मध्यप्रदेश से हुई थी। युवक अपनी मां मंजू दीक्षित को लेकर लेकर उसके घर पहुंचा। जिसके बाद शादी की बात तय हुई थी। पिछले साल नवंबर माह में शादी की तारीख निर्धारित की गई थी। लेकिन शादी से पहले युवक एवं उसकी मां ने दहेज में पांच लाख रुपए, सोने के आभूषण और कार देने की मांग पर अड़े रहे। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर उन्होंने शादी से इंकार कर दिया था। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पीड़िता की तरफ से कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।


Exit mobile version