नौकरी दिलाने के नाम पर किशोरी का यौन उत्पीड़न और हजारों की ठगी
रुड़की। प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक ने किशोरी से हजारों रुपए की ठगी कर ली। किशोरी ने आरोपी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अश्लील वीडियो बनाए जाने की भी बात कही है। इस संबंध में पहले मंगलौर पुलिस को पीड़िता द्वारा तहरीर दी। लेकिन कार्रवाई न होने पर उसने डीजीपी को पत्र भेजकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी अपने किसी रिश्तेदार के यहां नारसन क्षेत्र के गांव में रह रही थी। जहां पर उसकी मुलाकात एक युवक से हुई उसने उसे प्राइवेट कंपनी में नौकरी लगाने का झांसा दिया जिसके बदले उसने किशोरी से 35 हजार रुपए ठग लिए, लेकिन उसकी नौकरी नहीं लगवाई। उसके बाद पीड़िता को उसने अपने साथ घुमाने के नाम पर उसका यौन उत्पीड़न किया। साथ ही उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई। पीड़िता ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़िता ने डीजीपी को पत्र भेजकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कोई भी तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। यदि तहरीर मिलती है तो उस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।