नौकरी दिलाने के नाम पर 1.6 लाख की धोखाधड़ी
हरिद्वार। सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 1 लाख 60 हजार रूपए की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि अभिषेक शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी ग्राम रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार ने तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी मुलाकात प्रदीप उनियाल पुत्र मायाराम उनियाल निवासी पशुलोक ऋषिकेश देहरादून से हुई। जिसने अपने आप को सचिवालय में तैनात व पिता को सचिवालय में पूर्व अधिकारी बताया था। जिसने दावा किया था कि उसका सचिवालय में अच्छा सम्पर्क है। वह उसकी आपदा प्रबंधन विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी सचिवालय में लगवा सकता है। इसके लिए उसको 1 लाख 60 हजार खर्च करने होगे। आरोप है कि प्रदीप उनियाल ने बताया कि नौकरी के एवज में उसको 80 हजार रूपये पेशगी व 80 हजार काम होने के बाद देने होगे। जिसपर भरोसा कर उसने 80 हजार रूपये नगद दे दिये। पेशगी की रकम के 20 दिन बाद जब प्रदीप उनियाल से सम्पर्क साधा गया तो उसने बताया कि उसका काम हो गया हैं और ज्वाईनिंग लेटर डाक के द्वारा भेज दिया जाएगा। उसके द्वारा स्पीड पोस्ट रसाीद की फोटो उसको सेंट कर शेष 80 हजार की रकम की डिमांड की गयी। जिसपर उसने प्रदीप उनियाल को गुगल पे के द्वारा 80 हजार की रकम भेज दी ।लेकिन उसके बाद कोई ज्वाईनिंग लेटर नहीं पहुंचा। जिसकी जानकारी प्रदीप उनियाल को दी गयी तो उसने बहानेबाजी करनी शुरू कर दी। अभिषेक ने आरोप लगाया कि जब उसने प्रदीप उनियाल के पिता से सम्पर्क कर मामले से अवगत कराया गया तो उन्होंने बेटे से बात करने को कहा। शिकायतकर्ता अभिषेक ने आरोप लगाया कि पुलिस से शिकायत करने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है।