भक्तिमय रहा नौबारा घी संक्रांति मेला

अल्मोड़ा/ द्वाराहाट: द्वाराहाट के नोबारा ग्राम सभा में घी संक्रांति के अवसर पर लगने वाले मेले का शांति पूर्ण आयोजन हुआ। मेले में सुदूरवर्ती गांवों से हजारों की संख्या में भक्तजन सुबह से ही पूजा पाठ और माँ के दर्शनों के लिए आ रहे थे और कीर्तन-भजन में मग्न हुए थे और भक्तों का आना पुरे दिन चलता रहता रहा। इस बार 2 वर्षो के बाद मेला लगने से भक्तजनों व श्रद्धालुओं तथा मेलार्थियों के चेहरों में खुशी देखने को मिली। मेले में मेलार्थियों ने जमकर प्रतिभाग किया और जमकर खरीदारी की। मेले में मिक्की माउस आदि को लेकर बच्चों सहित युवाओं में भारी उत्साह देखा गया। कोरोना के कारण दो साल बाद आयोजित मेला इस बार पूरे उफान पर है। मेले में इस बार बाहरी व्यापारी भी काफी संख्या में पहुंचे हैं। घी संक्रांति के मुख्य मेले पर मां नैथना देवी मंदिर समिति के सहयोग से मेले का शांति पूर्ण आयोजन हुआ, पुलिस प्रशासन का भी बहुत अच्छा सहयोग रहा, इस कार्य की लोगों ने सराहना की। घी संक्रांति मेले में लोगों विशेषकर महिलाओं ने खूब जमकर खरीदारी की। मसाला, हौजरी, कास्मेटिक, रेडीमेड कपड़े, कृषि यंत्र, खिलौने सहित रोजमर्रा की सभी वस्तुओं की खरीदारी की।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!