29/02/2024
नेशनल जुजित्सु में हल्द्वानी के खिलाड़ियों ने जीते छह पदक

हल्द्वानी(आरएनएस)। देहरादून में संपन्न जुजित्सु नेशनल चैंपियनशिप में जय दुर्गा मार्शल आर्ट एकेडमी हल्द्वानी के खिलाड़ियों ने छह पदक जीतकर नाम रोशन किया है। जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ नैनीताल के महासचिव एवं प्रशिक्षक विनोद लखेरा ने बताया सीनियर खिलाड़ी बालक वर्ग में आदर्श शर्मा, कुनाल सागर ने स्वर्ण पदक तथा बालिका वर्ग में उन्नति बिष्ट, सुहानी बिष्ट, मीनाक्षी ऐरी ने स्वर्ण व गायत्री राजपूत ने रजत पदक हासिल किए हैं। खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि पर जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव विनय कुमार जोशी, सहायक निदेशक खेल राशिका सिद्दीकी, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, उप क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल, देवेंद्र सिंह रावत, ऋषिपाल भारती, प्रकाश पांडे, सुमन साह, शालिनी भट्ट, मनोज उप्रेती आदि ने शुभकामनाएं दीं हैं।