राष्ट्रीय खेल: पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग, अल्मोड़ा में योग और खटीमा में मलखंभ प्रस्तावित

हल्द्वानी(आरएनएस)। उत्तराखंड में बॉक्सिंग के गढ़ पिथौरागढ़ को 38वें राष्ट्रीय खेल में बॉक्सिंग का आयोजन स्थल बनाने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही ताम्रनगरी अल्मोड़ा को योग और खटीमा को मलखंभ खेल का आयोजन स्थल बनाने का फैसला किया गया है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला डायरेक्टर ऑफ कंप्टीशन (डीओसी) के निरीक्षण के बाद होगा। उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होना है। मगर इसमें अभी तक सिर्फ टिहरी ही एकमात्र पर्वतीय जिला है, जिसे खेल का आयोजन स्थल बनाया गया है। इस कारण पहाड़ी प्रदेशों में भी आयोजन स्थल बनाने की मांग भी उठने लगी थी। योग और मलखंभ के मुख्य खेल में शामिल होने के बाद आयोजन स्थल के चयन पर चर्चा होने लगी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खेल विभाग और उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन की बैठक में बॉक्सिंग का आयोजन स्थल अब पिथौरागढ़ को बनाने का फैसला लिया गया है। अभी तक बॉक्सिंग देहरादून में प्रस्तावित था। अल्मोड़ा को योग के लिए आयोजन स्थल बनाया जाएगा। जबकि खटीमा में मलखंभ खेल आयोजित करने पर सहमति बन गई है। अब तीनों खेलों के डीओसी की रिपोर्ट का इंतजार है। जानकारी के अनुसार भारतीय ओलंपिक संघ से नियुक्त जीटीसीसी (खेल की तकनीकी आयोजन समिति) ने भी पहाड़ में आयोजन स्थलों पर सहमति दी है, लेकिन आयोजन को लेकर अंतिम फैसला डीओसी के निरीक्षण के बाद आने वाली रिपोर्ट के आधार पर लिया जाएगा। अगले दस दिनों में तीनों खेलों के आयोजन स्थलों पर डीओसी पहुंचकर निरीक्षण करेंगे।

खेल विभाग और उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन की जीटीसीसी के समक्ष बैठक हुई। इसमें पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग, अल्मोड़ा में योग और खटीमा में मलखंभ कराने का निर्णय लिया गया है। – महेश नेगी, अध्यक्ष, उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन


Exit mobile version