कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ा

24 घंटे में 7,189 नए मामले, 387 मरीजों की मौत
उपचाराधीन सक्रिय मरीजों में रिकार्ड कमी

नई दिल्ली (आरएनएस)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 7,189 नये मामले दर्ज किये गये और 387 मरीजों की मौत हुई हैं। सबसे बड़ी राहत ये है कि देश में उपचाराधीन सक्रीय मरीजों की संख्या अब 77,032 रह गई है, जो बीते 579 दिनों में सबसे कम है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी आंकड़ो के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 7,189 नए मामले सामने आए। इसी के साथ अब देश में संक्रमितों की संख्या बढक़र 3,47,79,815 हो गई है। वहीं यदि देश में कोरोना के ऐक्टिव केसों की बात करें तो बीते 579 दिनों में सबसे कम ऐक्टिव केस शनिवार को हैं। देश में वर्तमान में कोरोना के 77,032 ऐक्टिव केस हैं। यानि इस वक्त सक्रिय मामले कुल मामलों का सिर्फ 0.22 प्रतिशत हैं। इतना ही नहीं, मार्च 2020 के बाद मरीजों की स्वस्थ होने की दर भी सबसे ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 7,286 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक देशभर में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,42,23,263 हो गई है। देश में स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.40 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच देश में टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 141.01 करोड़ कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को देश में 66 लाख 09 हजार 113 कोविड टीके लगाये गये और इसके साथ ही कुल टीकाकरण एक अरब 41 करोड़ 01 लाख 26 हजार 404 हो गयी है। तथा 387 मरीजों की मौत होने से इस वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढक़र 4,79,520 हो गया है।

ओमिक्रॉन के मामले बढ़े
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देश में तेजी से पैर पसारने लगा है। ओमिक्रॉन अब तक 17 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। देश में अब तक कुल 415 मरीज मिल चुके हैं। महाराष्ट्र 108 संक्रमितों के साथ पहले स्थान पर है वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां कुल 79 मरीज हैं। गुजरात(43), तेलंगाना(38), केरल(37), तमिलनाडु(34), कर्नाटक(31),राजस्थान(22), ओडिशा(4), हरियाणा(4), प. बंगाल(3), जम्मी-कश्मीर(3), उत्तर प्रदेश(2) चंडीगढ़(1), लद्दाख(1), उत्तराखंड में (1)मामले हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version