नशीला पदार्थ सुंघाकर युवती से जबरन निकाह करने का आरोप

हरिद्वार। एक युवक पर नशीला पदार्थ सुंघाकर युवती से जबरन निकाह करने का आरोप लगा है। निकाह की फोटो और वीडियो बनाकर युवती की मर्जी के विरुद्ध जबरदस्ती पत्नी बनाकर घर में रखने और शारीरिक शोषण करने का भी आरोप लगाया गया है। सिडकुल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर महिला की शिकायत पर आरोपी युवक समेत आठ लोगों पर केस दर्ज किया है। सिडकुल पुलिस ने बताया कि प्रकरण वर्ष 2015 का है। जब शिकायतकर्ता युवती रावली महदूद में किराए का कमरा लेने गई थी। वहां अनीश पुत्र इशरार निवासी रावली महदूद भी किराए के कमरे में रहता था। आरोप है कि उस दौरान आरोपी अनीश ने अपना नाम मनीष कुमार बताया था। युवती का आरोप है कि वर्ष 2015 में ही मनीष से प्रेम प्रसंग के चलते उसके शारारिक संबंध बन गए थे। इस दौरान नशीला पदार्थ खिलाकर उससे निकाह कर फोटो और वीडियो बना लिया गया। उसे मार्च 2016 में मनीष का नाम मौहम्मद अनीस पता चला था। आरोप है कि जानकारी के बाद जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। बताया कि लोक-लाज के डर से युवती के परिजनों ने आरोपी को ढाई लाख रुपये भी दिए। उसके बाद भी लगातार पैसों की मांग की जाती रही। युवती का आरोप है कि इस संबंध में सिडकुल थाना, एसएसपी और डीएम कार्यालय में शिकायत दी गई। लेकिन किसी ने भी मामले पर ध्यान नहीं दिया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version