
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के निर्देशन में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने शिकायत की कि नगर की सुनसान गलियों में नशेड़ी और असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं। वे नशे का सेवन करते हैं, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली अल्मोड़ा की पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक योगेश चंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में अभियान शुरू किया। टीम ने टम्टा मोहल्ला, थाना बाजार, नरसिंह बाड़ी, हुक्का क्लब, नियाजगंज, मंडी, 52 सीडी, चीनाखान, गोपालधारा, एडम्स, नंदा देवी मंदिर क्षेत्र, मछली गली और खजांची मोहल्ला सहित कई स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग और औचक चेकिंग की। संदिग्धों की तलाशी भी ली गई। हालांकि जांच के दौरान किसी के पास से नशे से जुड़ी कोई अवैध वस्तु बरामद नहीं हुई और न ही कोई असामाजिक गतिविधि सामने आई। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।