नशे में धुत कार चालक ने स्कूटियों को मारी टक्कर, गिरफ्तार

अल्मोड़ा। नगर में शराब के नशे में धुत एक चालक ने कार को बेतरतीब तरीके से दौड़ाते हुए माल रोड में कई स्कूटियों को टक्कर मार दी और इसके बाद भी कार को दौड़ा कर आगे ले जाते रहा। सूचना प्राप्त होते ही इंटरसेप्टर टीम ने कार को रुकवा कर सीज कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। मामला शुक्रवार शाम का है। इंटरसेप्टर टीम को सूचना मिली कि हुंडई कार संख्या सीजी 13 यू5446 अल्मोड़ा माल रोड में तेजी से भगाई जा रही है, जिसने चौघानपाटा में स्कूटियों को टक्कर भी मारी है। यह कार चौघानपाटा से टैक्सी स्टेंड की ओर भाग रही थी। त्वरित कार्यवाही करते हुए इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे टीम के साथ टैक्सी स्टैंड पहुंचे और जीजीआईसी के तिराहे पर हुंडई कार को रोका। चेक किया तो पाया कि वाहन चालक नरेन्द्र चौहान निवासी क्वैराली, अल्मोड़ा शराब के नशे में धुत होकर बिना कागजात व बिना डीएल के वाहन चला रहा था। पुलिस ने उसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार करते हुए वाहन को सीज कर लिया और आवश्यक कार्यवाही की।


error: Share this page as it is...!!!!