24/09/2022
नशे में टावर पर चढ़ गया युवक
रुड़की। क्षेत्र के गांव मंडावर में नशे की हालत में एक युवक टावर पर चढ़ गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीण को नीचे उतारा। शनिवार को मंडावर गांव में 25 वर्षीय युवक शराब के नशे में धुत होकर गांव के समीप खड़े टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़ा देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मंडावर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीण को काफी समझाने के बाद उसे टावर से नीचे उतारा जा सका। बाद में पुलिस ग्रामीण को अपने साथ चौकी ले गई। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है।