नशे की लत पूरा करने को अपराध कर रहे युवा

रुड़की। लक्सर पुलिस ने मौहम्मदपुर कुन्हारी में चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों से बात की। चौपाल में किशोरों, युवाओं में नशे के बढ़ते प्रचलन पर चिंता जताई। कहा कि नशे की लत अपराध की पहली सीढ़ी है। नई पीढ़ी को अपराधी बनने से बचाना है, तो अभी से उन पर ध्यान लगाना होगा। सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि कार्यक्रम के तहत लक्सर कोतवाली पुलिस ने सुल्तानपुर चौकी के मौहम्मदपुर कुन्हारी गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से बात की। एसएसआई अंकुर शर्मा ने कहा कि नशे की शुरुआत किशोर अवस्था से होती है। बाद में इसके आदी होने पर युवाओं का स्वास्थ्य खराब हो जाता है। वे रोजगार योग्य भी नहीं रहते हैं। उधर, नशे की लत पूरी करने के लिए उन्हें पैसा चाहिए। घर, रिश्तेदार, दोस्तों, परिचितों से पैसा न मिलने पर वे अपराध करने लगते हैं। कहा कि परिवार के बच्चों को इससे दूर रखने को उनके साथ ही उनके दोस्तों, सहपाठियों पर ध्यान देना जरूरी है। सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने कहा कि नशे के लिए शराब, स्मैक, हेरोइन, चरस, अफीम से भी ज्यादा प्रयोग नशे की गोलियां, कैप्सूल और इंजेक्शन का हो रहा है। ये नशीली दवाएं शरीर को सबसे नुकसान पहुंचाती है। उन्होंने बताया कि नशीली वस्तुओं की बरामदगी पर एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस ऐक्ट) लगता है। इसमें 10 से 20 साल की सजा हो सकती है। उन्होंने ग्रामीणों से नशे से संबंधित सूचनाएं देने की अपील भी की। चौपाल में पूर्व प्रधान ताहिर हसन, कमरुद्दीन, मारूफ, मसव्वर, दीपक, गोलू, रिजवान अहमद, अली हसन, फुरकान अली, नसीर अहमद, नरेश सैनी, दानिश, निन्ना हसन, मशरूफ सहित काफी लोग मौजूद रहे।