02/02/2024
नशे की लत पूरी करने के लिए स्कूटर चोरी करने वाला गिरफ्तार
हरिद्वार(आरएनएस)। नशे की लत पूरी करने के लिए स्कूटर चोरी करने वाले बिजनौर निवासी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बिजनौर से हरिद्वार स्कूटर चोरी करने के लिए आया था। पुलिस के मुताबिक घटना 30 जनवरी की है, जब ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुरी में विनय सिंघल का स्कूटर घर के पास खड़ा था। कुछ देर बाद देखा तो स्कूटर गायब था। शिकायत पुलिस में की गई। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले, जिसमें एक युवक तेजी से स्कूटर ले जाते हुए दिख रहा था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के मदद से आरोपी को ज्वालापुर से गिरफ्तार कर लिया है।