नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाने की मांग को डीजीपी को सौंपा ज्ञापन

विकासनगर।  नशामुक्त भारत अभियान के तहत सारथी फाउंडेशन ने पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपकर युवाओं के नशे की गिरफ्त में आने पर चिंता जताई। उन्होंने नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाने की मांग की। पुलिस महानिदेशक को सोमवार को सौंपे ज्ञापन में कहा कि सारथी फाउंडेशन ने जन-जन की यही पुकार, नशामुक्त हो हर परिवार का नारा दिया है। कहा कि समाज को नशे से मुक्त करने के लिए विद्यालयों के निकट एक सौ मीटर की दूरी पर पान मसाले, तम्बाकू, सिगरेट की बिक्री पर रोक लगाई जाए। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे को किसी भी प्रकार के नशा सामग्री पान, मसाले, तम्बाकू सिगरेट की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने, चरस, गांजा, स्मैक और सभी तरह की ड्रग्स आदि पदार्थों की बिक्री के खिलाफ अभियान चालाया जाए। कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिये हम सब को मिलकर आगे आने की जरूरत है। नवाबगढ़, जीवनगढ़, ढकरानी, कुंजा, कुल्हाल, मेहूंवाला, कुन्जाग्रान्ट, लक्खनवाला सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में जहां बड़े पैमाने पर नशे के सामान की तस्करी की जा रही है। उक्त स्थानों पर पुलिस की छापेमारी करवाई जाय। बताया कि वर्तमान समय में नशे की समस्या ने विकराल रूप धारण कर रहा है। इसके निदान के लिये हमें आगे आना होगा और अपनी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करना होगा। ज्ञापन देने वालों में संस्था के संस्थापक योगेश, मोहन सिंह रावत, रणजीत कौर, कशिश, प्रदीप तोमर आदि शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version