30/08/2022
नशे के इंजेक्शन के सप्लायर को पकड़ ले गई पंजाब पुलिस

रुड़की। नशीले इंजेक्शन के सप्लायर को पंजाब पुलिस ने दबिश में पकड़ लिया। करीब 350 नशीले इंजेक्शन सप्लायर से बरामद किए हैं। सप्लायर को अपने साथ पंजाब पुलिस ले गई। शहर सिरहंद के डीएसपी कुलभूषण शर्मा, एसआई गुलजार सिंह अपने लाव लश्कर के साथ सलेमपुर पहुंचे। वहां उन्होंने विवेक कुमार निवासी पटना को किराये के कमरे से पकड़ा। जिसके कब्जे से करीब 350 नशीले इंजेक्शन बरामद किए। पंजाब पुलिस के मुताबिक उन्होंने अपने वहां एक नशे का भंडाफोड़ किया था। जिसमें जानकारी मिली थी कि रुड़की के सप्लायर से वह नशीले इंजेक्शन खरीदकर लाए हैं। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने पंजाब पुलिस की दबिश की पुष्टि की है।