नशे के आदी युवकों ने दुकान में की चोरी, गिरफ्तार
देहरादून। रायपुर थाना पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार कर दुकान में चोरी का खुलासा किया है। आरोपियों से परचून की दुकान से चोरी किए गए चालीस हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं। रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि पंकज गुप्ता निवासी तरला अधोईवाला ने तहरीर दी। बताया कि वह एमडीडीए कॉलोनी में परचून की दुकान चलाते हैं। सोमवार सुबह देखा तो दुकान का ताला तोड़कर 40 हजार रुपये नगदी चोरी कर ली गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने चोरी के आरोपी चंदन रावत (18) और रोहन रावत (23) दोनों निवासी एमडीडीए कॉलोनी को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पुलिस ने दुकान से चोरी किए गए चालीस हजार रुपये और दुकान संचालक का पेन कार्ड बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों स्मैक के नशे के आदी हैं। नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी की। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम दरोगा रविंद्र नेगी, हेड कांस्टेबल मुकेश बंगवाल, सिपाही मनोज, प्रेम पंवार, संतोष कुमार, प्रमोद कुमार शामिल रहे।