नशा तस्करी में मां-बेटे समेत तीन गिरफ्तार

ऋषिकेश। नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने चेकिंग में पुलिस ने मां-बेटे समेत समेत तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से ढाई लाख रुपये की स्मैक बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तस्करी में प्रयुक्त बाइक और स्कूटी को भी सीज कर दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक हरिद्वार बाईपास मार्ग पर मनसा देवी फाटक के पास बाइक सवार दो युवक और स्कूटी से जा रही एक महिला को रोका। शक होने पर उनकी तलाशी ली, तो 60 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों की पहचान राधेश्याम पुत्र रामकुमार निवासी मारीदीन दारपुर, जिला सहारनपुर, यूपी, रिंकू देवी उर्फ ममता पत्नी वकील साहब निवासी गली नंबर दो, गुमानीवाला, ऋषिकेश व उसके बेटे आलोक के रूप में हुई। कोतवाल खुशी राम पांडे ने बताया कि पेशी के बाद आरोपियों को अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version