हमला करने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

देहरादून(आरएनएस)। भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी में पुलिस और नगर निगम की टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ राजद्रोह के अन्तर्गत एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) की धाराएं लगाकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। सोमवार को भैरव सेना संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष अनिता थापा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा की देवभूमि उत्तराखंड कोई शरण स्थली नहीं, जहां पर जिसका मन आए और अवैध कब्जे कर के बस जाए। उन्होंने सरकारी जमीनें कब्जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जिला अध्यक्ष गणेश जोशी और सुजाता रावत ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। इस दौरान काजल चौहान, करण शर्मा, अनुष्का बर्तवाल, अनु राजपूत, प्रेम शंकर, हेमंत सकलानी, प्रवीण कालरा, राजकुमार, आरजू आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version