
देहरादून। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मांडूवाला इलाके में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां इलाज के लिए भर्ती 52 वर्षीय व्यक्ति की चम्मच से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के मेरठ का निवासी था।
जानकारी के अनुसार, अजय कुमार आठ अप्रैल को मांडूवाला स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हुआ था। केंद्र में ही पंजाब के दो युवक, हरमनदीप सिंह और गुरदीप सिंह भी इलाज करा रहे थे। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले अजय कुमार का इन दोनों युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उस समय मामला शांत करवा दिया गया था, लेकिन दोनों ने उसी वक्त अजय की हत्या की योजना बना ली थी।
गुरुवार, 24 अप्रैल की सुबह जब अजय अपने कमरे में सो रहा था, तभी दोनों आरोपी चुपके से उसके कमरे में दाखिल हुए। योजना के मुताबिक, एक ने अजय का मुंह दबाया और दूसरे ने चम्मच से उसके गले और छाती पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात की जानकारी मिलते ही नशा मुक्ति केंद्र के संचालक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। प्रेमनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि हत्या के आरोप में हरमनदीप और गुरदीप को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि अजय कुमार द्वारा की गई कथित गाली-गलौज से नाराज़ होकर उन्होंने उसकी हत्या की साजिश रची थी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और नशा मुक्ति केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।