नशा मुक्ति केंद्र में पुलिस प्रशासन का छापा

बुजुर्गों को वापस अभिभावकों के पास छोड़ने के निर्देश
बायलॉज के अनुसार नहीं संचालित हो रहे थे नशा मुक्ति केंद्र

देहरादून। डीएम डॉ.आर राजेश कुमार के आदेश पर पुलिस और प्रशासन ने सहस्त्रधारा रोड और राजपुर क्षेत्र के चल रहे नशा मुक्ति केंद्र में छापेमारी की। बायलॉज के अनुसार केंद्रों के संचालित न होने पर संचालकों को फटकार लगाने के साथ ही कार्रवाई की चेतावनी दी। छापेमारी के दौरान ब्राइट फ्यूचर नशा मुक्ति केंद्र में 1 मानसिक रोगी और 2 बुजुर्ग व्यक्ति मिलें। जिन्हें परिवार ने छोड़ा था। नशे के आदि न होने के बावजूद भी बुजुर्गों को नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। टीम ने राजपुर पुलिस को बुजुर्गों को अभिभावकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए।
गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान और एसपी सिटी सरिता डोभाल और अन्य अधिकारियों की टीम ने नशामुक्ति केंद्रों पर छापेमारी की। टीम ने नवतेचना, ब्राइट फ्यूचर एवं नवकिरन नशामुक्ति केंद्रों पर छापेमारी कर यहां की व्यवस्था का जायजा लिया। जिसमें पाया गया कि कई केंद्र बिना बायलॉज के संचालित हो रहे थे। जिलाधिकारी डॉ.आर राजेश कुमार ने बताया कि नशामुक्ति केंद्रों पर नियंत्रण के लिए कमेटी का गठन किया गया। सुधार के लिए दीर्घकालीन योजनाओं पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रों के संचालकों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने नशामुक्ति केंद्रों के लिए संचालित एसओपी का पालन सुनिश्चित कराये जाने के भी निर्देश दिए हैं। और आकस्मिक छापेमारी जारी रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मनीषा मिश्र समेत संबंधित विभागों के अधिकारी एवं पुलिस बल शामिल रहे।


Exit mobile version