नरेश ठाकुर को रामशहर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष की कमान
आरएनएस सोलन (रामशहर) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामशहर में स्कूल प्रबंधन समिति का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। जिसमें नरेश ठाकुर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई। इसके अलावा माध्यमिक स्तर से कृष्णा देवी, बलीता देवी, रमा देवी, तरसेम लाल, जितेंद्र व जसवीर को स्कूल प्रबंधन समिति का सदस्य चुना गया। जबकि सेकेंडरी विंग से भुपेंद्र सिंह, भगत सिंह, रेशमा, शहनाज बेगम, शबीर खान, परविंद्र कुमार, इंदिरा देवी व गायत्री देवी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। स्कूल प्रबंधन समिति के नवनियुक्त प्रधान नरेश ठाकुर ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसे वह पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से निभाएंगे। स्कूल के विकास के लिए मिलजुलकर प्रयास किए जाएंगे और अध्यापकों को पेश आ रही समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा। इस मौके स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार दिवेदी ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी और आम सहमति से नई कार्यकारिणी गठित करने के लिए धन्यवाद प्रकट किया।