नरेन्द्रनगर महाविद्यालय में जागरुकता गोष्ठी का आयोजन
नई टिहरी। राष्ट्रीय महिला आयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में इंटरनल कंप्लेंट सेल के तत्वावधान में जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में महिला अधिकार, संरक्षण, लिंगभेद सहित महिलाओं से संबधिंत अन्य विषय पर चर्चा हुई। मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने कहा कि हमारे समाज की लगभग पचास प्रतिशत जनसंख्या महिलाओं की है। महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देती है। कहा कि महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण, समाज में लिंग भेद को दूर करने, कार्यस्थल पर महिलाओं के अनुकूल वातावरण सृजन के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग का गठित है। आयोग समय समय पर महिलाओं से संबंधित कानूनों की समीक्षा के साथ वर्तमान परिदृश्य में आवश्यक प्रावधानों को लेकर सरकार को सुझाव देता है, सरकार उक्त सुझावों पर सुधार करने का कार्य करती है। गोष्ठी में महाविद्यालय के आंतरिक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. सुधा रानी, डॉ. ईरा सिंह और डॉ. जितेंद्र नौटियाल ने अपने विचार रखे। मौके पर डॉ. चंदा नौटियाल, शैलजा रावत, सपना कश्यप, नताशा, सृचना सचदेवा, रश्मि उनियाल, विक्रम, देवेंद्र कुमार, विजय प्रकाश, राजपाल रावत, डॉ. राकेश कुमार नौटियाल सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।