नारायणबगड़ से कर्णप्रयाग को निकली कांवड़ यात्रा

चमोली(आरएनएस)। नारायणबगड़ विकासखंड में रविवार को दो दिवसीय कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हो गया है। कांवड़ यात्रा रविवार सुबह को कर्णप्रयाग संगम से जल लाकर रविवार शाम को स्थानीय नारायणबगड़ इंटर कॉलेज में रात्रि विश्राम हेतु पहुंचे। सोमवार को नारायणबगड़ विकासखंड के विभिन्न शिव मंदिरों में जल से शिव भक्त जलाभिषेक करेंगे। महामृत्युंजय कांवड़ समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय कांवड़ यात्रा का रविवार को शुभारंभ हो गया है। कांवड़ यात्रा के लिए नारायणबगड़ और कर्णप्रयाग के बीच विभिन्न स्थानों पर भक्तों के द्वारा कांवड़ यात्रियों को कई स्थानों पर जलपान की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी, कांवड़ समिति के अध्यक्ष भरत सिंह नेगी, संयोजक दिलीप सिंह नेगी,कोषाध्यक्ष विक्रम परिहार,हरपाल नेगी, एनडी सती, समेत बड़ी संख्या में कावड़ यात्री एवं शिव भक्त मौजूद रहे।