नारसन में सड़कों पर जलभराव होने से लोग परेशान

रुड़की(आरएनएस)। दो दिन से चल रही बारिश के चलते देहात क्षेत्र में कई गांव के संपर्क मार्गों पर जलभराव होने से राहगीरों को आवागमन में दिक्कत उठानी पड़ रही है। इलाके में कई गांव ऐसे हैं जिनकी आपस में दूरी बेहद कम है। इसके लिए गांव से गांव को जोड़ने के लिए संपर्क मार्ग बने हुए हैं। जो ग्रामीणों के लिए काफी शॉर्टकट रास्ता होता है। लेकिन अब गांव से जूड़े ऐसे संपर्क मार्गों पर कई स्थानों पर बारिश के चलते पानी भरा हुआ है। कच्चे संपर्क मार्ग पर वाहन चलाना मुश्किल भरा हो रहा है। लोगों को पक्के सड़क मार्ग से कई-कई किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर पास के गांव में पहुंचना पड़ रहा है। नारसन कलां से नगला सलारू, कोलका, मन्नाखेड़ी, खेड़ा जट्ट आदि गांव काफी करीब पड़ते है। इनमे आने जाने के लिए संपर्क मार्ग बने हुए हैं। लेकिन संपर्क मार्गो की हालत बारिश में काफी खराब हो जाती है। ग्रामीण लंबे समय से इन संपर्क मार्गों को पक्का कराए जाने की मांग उठा चुके हैं। नारसन कलां के ग्रामीण अर्जुन कुमार ने बताया कि नारसन कलां से नगला कोयल जाने वाले नाला किनारे वाले मार्ग पर काफी आवागमन होता है। लेकिन बरसात में जलभराव होने से इस मार्ग पर आवागमन बंद हो जाता है। कई बार सिथति ऐसी होती है कि वाहन के ऊपर से भी पानी गुजर जाता है। नारसन कलां के नरेन्द्र सिंह ने बताया कि नारसन कलां गांव से होकर कई बरसाती नाले गुजरते हैं। जिनमें पीछे से काफी पानी आ जाता है। कई बारे बरसाती नाले अवरुद्ध होने से गांव में काफी जलभराव हो जाता है। नारसन से खेड़ा जट्ट, उल्हेड़ा माइनर पटरी, टिकोंला भट्टा मार्ग समेत कई स्थानों पर मार्गो की हालत बरसात में और खराब हो गई है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!