05/11/2021
एनएपीएसआर ने दिवाली पर की जरूरतमंदों की मदद

देहरादून। दिवाली पर नेशनल एसोसिएशन फार पेरेंट्स एंड स्टूडेंट राइट ने कुष्ठ रोगियों को कंबल व जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री बांटी। एनपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि इस साल उनकी संस्था की ओर से इस बार लगातार पांचवे साल भी प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत ये आयोजन किया गया। इसके तहत रेनबो विहार नालापानी चौक,चूना भट्टा रायपुर रोड,संजय कॉलोनी स्थित रफैल होम,लक्खीबाग स्थित दरभंगा कॉलोनी सहित कई इलाकों में जरूरतमंदों की मदद की गई। इस दौरान एसोसिएशन के संरक्षक सरदार जीएस जस्सल, राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान, महासचिव एडवोकेट सुदेश उनियाल, फनेंद्र मेंदी, सचिव सोमपाल सिंह, बीना शर्मा, कविता खान, अजित थापा, सीमा थापा, मनीषा जोशी सरकार, प्रवीन कुमार, अंशुमन थापा और मधु खान, आलियाह खान और मधु मारमाह सहित कई लोग मौजूद रहे।