नैनो यूरिया के इस्तेमाल पर दिया जोर

देहरादून। सहकारी संस्था इफको ने सहकारिता विभाग के सहयोग से जिला सहकारी सम्मेलन का आयोजन किया। विकास भवन सभागार आयोजित सम्मेलन में सहकारी समितियों के सचिव, विक्रेता, सहायक विकास अधिकारी, समेत अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
मुख्य उद्यान अधिकारी देहरादून मीनाक्षी जोशी ने प्रतिभागियों को उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने कहा कि खेती में तकनीकी का प्रयोग कार खेती को लाभकारी बनाया जा सकता है। मुख्य, कृषि अधिकारी लतिका सिंह ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसानों को रासायनिक उर्वरकों का संतुलित उपयोग करना चाहिए। दानेदार यूरिया के उपयोग को कम करें। नैनो यूरिया तरल के लाभ के बारे में कृषकों को जानकारी दी। जिला सहायक निबंधक वीर भान सिंह ने किसानों को नैनो यूरिया तरल के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की। राज्य विपणन प्रबंधक इफको राकेश कुमार श्रीवास्तव ने नैनो यूरिया के लाभ और उपयोग की विधि बताई। उन्होंने कहा कि नैना यूरिया तरल की 500 एमएल की बोतल 45 किलो दानेदार यूरिया के बराबर असरदार है। नैना यूरिया के प्रयोग से मृदा जल एवं वायु प्रदूषण कम होता है। भारत सरकार की ओर से अनुदान राशि भी दी जा रही है। क्षेत्र अधिकारी विनोद कुमार जोशी, मनोज दानू आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!