नन्दा देवी मेले की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  ऐतिहासिक मां नन्दा देवी मेले की तैयारी को लेकर मां नन्दा देवी मंदिर गीता भवन में बैठक आयोजित हुई। बैठक का संचालन समिति सचिव मनोज सनवाल ने किया। इस साल मेला आगामी 06 से 13 सितम्बर तक आयोजित होगा। सोमवार को आयोजित बैठक में यह तय किया गया कि इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के अलावा ग्रामीण व नगर की महिला सांस्कृतिक समितियां उत्तराखंड की धरोहर झोड़ा, चांचरी का भी भव्य प्रदर्शन करेंगी। सभी दलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दलों को नन्दा देवी मेला समिति सम्मानित करेगी। वहीं मेले को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। हिंदी व कुमाऊनी गायन, डांस प्रतियोगिता भी आयोजित होंगी, जिसका ऑडिशन 18 अगस्त रविवार के दिन गीता भवन में किया जाएगा एवं 25 अगस्त से 5 सितम्बर तक चयनित प्रतिभागियों को प्रशिक्षण किया जाएगा। मेले में हास्य व्यंग्य प्रतियोगिता भी आयोजित होगी और इस बार मेले में युवा व शौकिया लोगों के लिए पतंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। मेला समिति ने इस सम्बन्ध में पूर्व विधायक एवं भाजपा उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा से भी नन्दा देवी मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा की जिसमे उन्होंने पूर्ण सहयोग की बात कही। यहाँ बैठक में अध्यक्ष मनोज बर्मा, सचिव मनोज सनवाल, सांस्कृतिक सचिव तारा चंद्र जोशी, अनूप साह, अमित शाह मोनू, अर्जुन बिष्ट, रवि गोयल, हरीश कनवाल, मनोज भंडारी, दिवान ढैला, रवि कुमार कनौजिया, राधा तिवारी, प्रीति बिष्ट, किरन पंत, मीना भैसोड़ा, गीता मेहरा, गंगा पांडे, निर्मला जोशी, हिरा कनवाल, पुनम जनोटी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version