नंदा घुंघटी पर गए ट्रैकर का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा
चमोली(आरएनएस)। नंदा घुंघटी पर्वत पर 29 सितंबर को ट्रैकिंग में गए अलीगंज लखनऊ के मृतक पर्यटक राकेश पाठक का मंगलवार को उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग में पोस्टमार्टम किया गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। उसके बाद परिजन उनके शव को लेकर कर्णप्रयाग से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। उनकी मौत नंदा घुंघटी पीक पर कार्डिक अटैक से हो गई थी। नंदा घुंघटी पर तीन दिन पहले एक ट्रैकिंग दल गया था। जहां 44 वर्षीय पर्यटक राकेश पाठक पुत्र भुवनचंद पाठक, निवास एल6/50 एन कुर्सी रोड अलीगंज लखनऊ अपने साथी ट्रैकर्स के साथ 29 सितंबर को कैंप नंबर 1 नंदा घुघंटी पर्वत में थे। इसी दौरान राकेश पाठक सीने में दर्द होने के कारण वे बेहोश हो गए थे। जिन्हें गाइड द्वारा सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया गया। लेकिन उनकी नाड़ी नहीं मिल रही थी और सांस भी नहीं चल रही थी। तब उनको स्ट्रेचर में बेस कैंप होमकुंड लाकर रात में टेंट के अंदर रखा गया। फिर 30 सितंबर को घोड़े से साथियों की मदद से सुतोल लाया गया। उसके बाद शव को पर्वतारोही साथियों द्वारा वाहन से कर्णप्रयाग अस्पताल में लाया गया। राकेश पाठक की मौत नंदा घुंघटी पीक पर कार्डिक अटैक से होना बताया जा रहा है। कर्णप्रयाग के थानाध्यक्ष डीएस रावत ने बताया कि मंगलवार को मृतक राकेश पाठक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। उसके बाद शव को मृतक के भाई दिनेश पाठक की सहमति से अन्य साथियों एवं गाइड सचिन लांबा के सुपुर्द किया। जो शव को लेकर लखनऊ रवाना हो गए हैं।