नानकमत्ता पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

रुद्रपुर। आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के पुत्र की अंतिम अरदास में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शामिल हुए। सिसोदिया ने कलेर को ढांढस बधाया और उन्हें सांत्वना दी। खटीमा विधानसभा के आप के प्रत्याशी और उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के पुत्र सिकंदर कलेर का तीस सितंबर को आकस्मिक निधन हो गया था। शनिवार को गुरुद्वारा नानकमत्ता साहबि के दीवान हाल में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भोग व अंतिम हरदास का कार्यक्रम रखा गया था। अंतिम अरदास में शामिल होने आए डिप्टी सीएम सिसोदिया ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की और श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दुख की इस घड़ी में रागी जत्थों ने कथा वाचन एवं शबद कीर्तन किए। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, कपिल सिन्हां, हाजी मुकीम कुरैशी, दीपक बाली, बिशन दत्त जोशी आदि मौजूद रहे।