नमामि गंगा प्रोजेक्ट के तहत जिला कमेटी का गठन

बागेश्वर। जिले में नमामि गंगा प्रोजेक्ट के तहत संचालित होने वाली योनजाओं के क्रियान्वयन के लिए डीएम विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कमेटी का गठन किया गया। जिसमें प्रभागीय वनाधिकारी को सदस्य संयोजक, ईई लोनिवि बागेश्वर, सिंचाई खंड, जल संस्थान, जल निगम, ईओ नगर पालिका तथा क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हल्द्वानी को पदेन सदस्य बनाया है। कुन्दन सिंह परिहार पर्यावरण विद् बागेश्वर, राजेन्द्र सिंह, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन बागेश्वर एवं अध्यक्ष बागनाथ मंदिर समिति को नामित सदस्य तथा परियोजना निदेशक जिला ग्राम्या विकास अभिकरण बागेश्वर को सदस्य सचिव व राज्य सरकार द्वारा नामित दो सदस्यों को सदस्य बनाया गया है। मालूम हो कि सरयू नदी के तटों के जीर्णोद्धार एवं निर्माण हेतु 1968 लाख की महत्कांक्षी योजना के क्रियान्वयन में इस कमेटी की अहम भूमिका होगी। इस योजना के तहत सूरजकुंड, अग्निकुंड जैसे घाट एवं आस्थापथ आदि का निर्माण किया जाना प्रस्तावित हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Share this page as it is...!!!!