
पौड़ी(आरएनएस)। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने सोमवार को शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न कूड़ा कलेक्शन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नालियों की सफाई नहीं होने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए जल्द नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए। सोमवार को शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए डीएम ने अधिशासी अधिकारी को सभी घरों से डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण करने के निर्देश दिए। डीएम ने कंडोलिया चौराहे, अपर चोपड़ा, लक्ष्मीनारायण मंदिर, बस स्टेशन, श्रीनगर रोड सीएसडी कैंटीन के समीप कूड़ा संग्रहण केंद्र, डंपिंग जोन, धारा रोड सहित अन्य स्थानों पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम ने अधिशासी अधिकारी को सभी कूड़ा कलेक्शन सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को हर छह महीने में पर्यावरण मित्रों के लिए स्वास्थ्य कैंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका को शहर में घूम रहे आवारा कुत्तों को बंध्यीकरण के भी निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय नागरिक ठाकुर सिंह रावत ने डीएम को डंपिंग जोन से बदबू आने की शिकायत की, जिस पर डीएम ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने नगर पालिका को डंपिंग जोन में प्रतिदिन ब्लीचिंग छिड़कने के निर्देश दिए। कहा कि सड़कों पर बिखरे पड़े ठोस अपशिष्ट, रेत, बजरी, ईंट होने पर संबंधित स्वामी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर एसडीएम दीक्षिता जोशी, प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गायत्री बिष्ट, जिला विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता रणवीर सिंह आदि शामिल रहे।