नाली सफाई को लेकर नाबालिग समेत परिवार को पीटा

रुड़की।  नाली की सफाई को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पूरे परिवार को जमकर पीटा। जिसमें नाबालिग समेत परिवार के चार लोग घायल हो गए। बुधवार को दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर कोतवाली पहुंच गए। पुलिस को मामले में तहरीर मिली है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली में भी दोनों पक्षों में बीच जमकर कहासुनी हुई। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बेल्डा निवासी दो पक्षों में सोमवार को नाली की सफाई को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष का कहना है कि नाली की सफाई के दौरान नाबालिग पुत्री से पड़ोसी ने गाली गलौज की। विवाद बढ़ने पर आस पड़ोसियों ने मौके पर आकर मामला शांत करा दिया था। आरोप है कि शाम के वक्त पड़ोसी लाठी-डंडों से लैस होकर घर में घुस आए और परिवार को जमकर पीटा। जिसमें खुशनुमा, शमशाद, रूबी समेत परिवार के चार लोग घायल हो गए। शोर शराबा बढ़ने पर आरोपी मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं दूसरे पक्ष ने भी मामूली बात को लेकर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि नाली की सफाई को लेकर पड़ोसियों में विवाद हुआ है। तहरीर पर जांच की जा रही है। घायलों को उपचार के लिए भेजा है।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!