नालागढ़ तथा दून विधानसभा क्षेत्र में चार स्थानों पर लाइव दिखाया जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद कार्यक्रम

 आरएनएस सोलन (नालागढ़) :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 06 सितम्बर दिन सोमवार को वर्चुअल माध्यम से प्रदेशवासियों के साथ संवाद स्थापित करेंगे। प्रधानमंत्री इस मौके पर प्रदेश वासियों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण की प्रथम खुराक प्राप्त करने का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण होने पर बधाई देंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि इस संवाद कार्यक्रम का नालागढ़ तथा दून विधानसभा क्षेत्रों  में 4 स्थानों पर एलईडी स्क्रीनों के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम के लाईव प्रसारण को देखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि उपमंडल की सभी ग्राम पंचायतों में लाईव प्रसारण के लिए पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में ट्रक यूनियन नालागढ़ के हाॅल तथा रामशहर स्थित ग्राम पंचायत हाॅल में लाईव प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई है जबकि दून विधानसभा क्षेत्र के बद्दी में सन सिटी मार्ग पर  निमन्त्रण रिसॉर्ट्स हाॅल तथा ग्राम पंचायत चण्डी में बीएड कालेज हाॅल में क्षेत्रवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।
लाइव प्रसारण दिखाने के लिए चिन्हित सभी स्थानों पर कोविड-19 से बचाव के लिए निर्देशित विभिन्न नियमों का पूर्ण पालन किया जाएगा।
एसडीएम नालागढ़ ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए निर्धारित स्थानों में रामशहर में विश्व मोहन देव चौहान खंड विकास अधिकारी नालागढ़, ट्रक यूनियन परिसर नालागढ़ में आर एस वर्मा कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नालागढ़, निमंत्रण रिसोर्ट बददी में अजमेर ठाकुर कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद बद्दी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त  चंडी में विश्व मोहन देव चौहान खंड विकास अधिकारी नालागढ़ खंड विकास अधिकारी धर्मपुर के साथ समन्वय करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी नोडल अधिकारी संबंधित स्थानों में व्यवस्थाएं व वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।


Exit mobile version