नक्षत्र वाटिका प्रकरण में क्रॉस मुकदमा दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर की नक्षत्र वाटिका कालोनी के विवाद में ज्वालापुर पुलिस ने दूसरे पक्ष की शिकायत पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नक्षत्र वाटिका निवासी डॉ. चित्रा शर्मा निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष हैं। सोसायटी में राकेश नाम का युवक घास काट रहा था। आरोप है कि इसी दौरान वहां पहुंचे कालोनी निवासी मानवेंद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह ने गाली गलौज कर मशीन देने की बात कही। इनकार करने पर उसके साथ गाली गलौज कर हत्या की धमकी दी। आरोप लगाया कि मानवेंद्र की पत्नी सोनी सिंह भी घर की बालकनी से धमकी देती रही। यह जानकारी मिलने पर संरक्षक वीरपाल सिंह, कोषाध्यक्ष संध्या रघुवंशी, निशी शर्मा, राकेश, पोपिन, अर्जुन और एकता के साथ सोनू सिंह के फ्लैट जा रहे थे। उनकी सीढि़यों पर पहुंचते ही सोनू सिंह ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर गाली गलौज कर दी। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है।