नकली मधुसूदन घी के मिले चार टीन, ज्वालापुर में छापा

हरिद्वार(आरएनएस)। नोएडा की एक कंपनी के प्रबंधन ने खाद्य सुरक्षा टीम के साथ छापेमारी कर एक दुकान से चार टीन नकली देसी घी के बरामद किए। कंपनी की ओर से आरोपी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसएमसी फूड्स, क्रिमि फूड और वीआरएस फूड नोएडा के विपणन अधिकारी जितेंद्र सिंह, लीगल एडवाइजर नीरज पाल ने एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल से मुलाकात कर उनके ब्रांड का नकली घी बाजार में बेचने की जानकारी दी। एसएसपी ने ज्वालापुर पुलिस को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। कंपनी के अधिकारी ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी के साथ घास मंडी पहुंचे। यहां कंपनी के लीगल एडवाइजर नीरज पाल ग्राहक बनकर जसवंत एंड संस पर पहुंचे। उन्होंने मधुसूदन देसी घी का एक टीन खरीद लिया।