नकली दवा मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

रुड़की।  पुलिस ने नकली दवा मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार अक्तूबर में एसटीएफ और औषधि निरीक्षक की टीम ने डाडा जलालपुर गांव में एक मकान से नकली दवाई बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी। छापेमारी के दौरान वहां नकली दवा मिली। इसके बाद दवाओं को कब्जे में लेकर फैक्ट्री को सील कर दिया गया था। औषधि निरीक्षक अनीता भारती ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपी रजनीश शर्मा निवासी मंदाकिनी कॉलोनी रुड़की फरार चल रहा था। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version