लेनदेन को लेकर फ़िल्म निर्माण को नैनीताल पहुंचे दो पक्षों में मारपीट

नैनीताल। एक फिल्म शूटिंग के लिए मुम्बई से नैनीताल पहुंचे कलाकार और डायरेक्टर के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद शुरू हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। जिसके बाद प्रकरण कोतवाली पहुंच गया। जानकारी के अनुसार इन दिनों शहर समेत आसपास के इलाकों में एक फिल्म की शूटिंग चल रही है। जिसमें काम कर रहे मुंबई के एक कलाकार ने फिल्म डायरेक्टर पर पेमेंट न करने का आरोप लगाया है। साथ ही उसके साथ अभद्रता करने और धमकी देने का भी आरोप है। इधर, मामला बढऩे के बाद कलाकार की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रुपये को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। हालांकि, बाद में दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया है।

error: Share this page as it is...!!!!