14/03/2022
नैनीताल में आज चलेगा प्राधिकरण का डंडा
नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल समेत डीएसडी कॉलेज क्षेत्र में हुए अवैध अतिक्रमण मामले पर जिला विकास प्राधिकरण सोमवार (आज) को कार्रवाई करने जा रहा है। प्राधिकरण ने बीते दिनों क्षेत्र के करीब आधा दर्जन अवैध अतिक्रमण कार्यों को नोटिस जारी कर इन्हें रोकने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद क्षेत्र में अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी रहे। इसके बाद प्राधिकरण ने क्षेत्र के आधा दर्जन लोगों को नोटिस जारी कर स्वयं अपना अवैध निर्माण ध्वस्त करने के आदेश दिए थे। प्राधिकरण के नोटिस के बावजूद क्षेत्रीय लोगों ने निर्माण ध्वस्त नहीं किया। प्राधिकरण के सहायक अभियंता सतीश चौहान ने बताया कि अब प्राधिकरण खुद सोमवार को धवस्तीकरण की कार्रवाई करेगा।