नैनीताल जिले के 1620 फड़ वालों को 2 हजार रुपए महीना मिलेगा

नैनीताल। नैनीताल जिले के 1620 पंजीकृत फड़ लगाने वाले लघु व्यापारियों को अगले पांच महीने तक दो हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। सीएम की घोषणा के क्रम में यह धनराशि जिले के सभी निकायों को उपलब्ध करवा दी गई है। स्वनिधि योजना में पंजीकृत सभी फड़ कारोबारियों को पांच माह तक दो हजार रुपया प्रतिमाह दिया जाना है। नैनीताल नगर पालिका के ईओ अशोक वर्मा के अनुसार प्राप्त जानकारी के मुताबिक शासन की ओर से यह धनराशि कोषाधिकारी स्तर पर निर्गत की जा चुकी है। इसमें नैनीताल में 111, हल्द्वानी में 1115, रामनगर में 273, कालाढूंगी में 50, भवाली में 39, लालकुआं में 27, भीमताल में पांच फड़ लगाने वाले लघु व्यापारी शामिल हैं। शासनादेश के अनुसार निकायों में कार्यरत पर्यावरण मित्रों को भी इससे लाभांवित किया जाना है। इसके लिए अलग से धनराशि अवमुक्त की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version