नैनीताल घूमने आए दस किशोरों के साथ मारपीट

नैनीताल। उत्तरप्रदेश के अंबेडकर नगर से नैनीताल घूमने आए दस किशोरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक किशोर के पैर पर बस का पहिया चढ़ गया। विरोध जताने पर बस चालक-परिचालक और उनके साथी टैक्सी चालकों ने किशोरों के साथ मारपीट की। किशोरों ने थाने में मामले की तहरीर दी है। देर शाम तक दोनों पक्ष थाने में थे। जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के अंबेडकर नगर से 10 किशोर नैनीताल घूमने आए थे। रविवार को नैनीताल भ्रमण के बाद वे हल्द्वानी जाने के लिए बस अड्डे पर पहुंचे। बताया कि यहां रोडवेज चालक ने बस को आगे बढ़ाया तो एक पहिया एक किशोर के पैर पर चढ़ गया। उसके साथियों ने किशोर को किसी तरह हटाया। किशोर के साथी विरोध जताते हुए चालक के पास पहुंचे। आरोप है कि बस चालक व परिचालक ने किशोरों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच यहीं पर खड़े कुछ टैक्सी चालकों ने भी उनके साथ मारपीट की। मारपीट में गौरव त्रिपाठी(16), आर्यन यादव(15), शिवांग चौधरी(16), माही राजबर(16) को चोट आई। वहां मौजूद बाकी सवारियों ने किशोरों को छुड़ाया। किशोरों के साथ आए रविंद्र राजभर ने तल्लीताल थाने में बस चालक, परिचालक व टैक्सी चालकों के खिलाफ तहरीर दी है। तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहतास सिंह सागर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version