25/03/2022
नैनीझील में गिरने से पालिका कर्मी की मौत

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में नगर पालिका कर्मी की नैनीझील में गिरने से मौत हो गई। सूखाताल निवासी पालिका कर्मी राजेश कुमार (54) नैनीझील किनारे दीवार पर बैठा था। इसी दौरान राजेश अचानक नैनीझील में जा गिरा। इसके बाद स्थानीय लोगों व नाव चालकों की मदद से राजेश को झील से बाहर निकाल कर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉ. सौर्यांश धूलिया ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।