नहीं रहे मोहन सिंह रावत गांववासी
देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड की पहली सरकार के पूर्व पंचायती राज मंत्री रहे मोहन सिंह रावत गांववासी का दून के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह पिछले कई सालों से गंभीर रुप से बीमार चल रहे थे। उन्हें करीब एक हफ्ते से वेंटीलेटर पर रखा गया था। 19 नवंबर को कमजोरी व हृदय में समस्या के कारण उन्हें कैलाश अस्पताल लाया गया था। उनकी पत्नी मुन्नी देवी अंतिम समय में उनके साथ थी। दो दिन पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी अस्पताल पहुंचकर गांववासी के परिजनों से उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया था। गांववासी का इलाज इससे पहले ऋषिकेश के एम्स में भी चल रहा था लेकिन वहां की व्यवस्था पर सवाल उठाने के बाद उसी रात उन्होंने अस्पताल छोड़ दिया। इसके लिए गांववासी ने ऋषिकेश में प्रेसवार्ता भी की थी। इसके वह जौलीग्रांट में भी भर्ती रहे। कैलाश अस्पताल के प्रबंधन ने उनके निधन की पुष्टि की है।